शिवपुरी। पोहरी विधानसभा में बीजेपी के नेता और कैबिनेट मंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू राजखेड़ा भी अब क्षेत्र में सक्रिय रहने लगे हैं. जीतू राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के आदेश पर शनिवार को पोहरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे और वहां के लोगों समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर तुरंत उनका समाधान किया. इस दौरान जीतू राठखेड़ा ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा और लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आए, कोरोना काल में जहां प्रशासन लोगों को सख्त निर्देश दे रही ऐसे में मंत्री के पुत्र ही बिना मास्क जनता के बीच नजर आए हैं.
राज्यमंत्री के पुत्र ने विधानसभा क्षेत्र पोहरी क्रमांक 24 के उरब्या, सुल्तानपुर, लेगड़खो नारायणपुर, मोहनी, ख्याडा, पिपलखड़ी, खय्वदा, निजामपुर, हरदोलपुरा, चंदनपुरा और मगरौनी इत्यादि गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान जीतू के समर्थक भी मौजूद रहे. जीतू ने स्थानीय नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सभी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.