शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पर्यटक स्थल छतरी के सामने छतरी कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह अचानक हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिर गया. जिससे फाल्ट के साथ न सिर्फ 35 घरों के उपकरण फूंक गए बल्कि ब्लास्ट के साथ जब चिंगारी निकली तो एक महिला और पुरुष करंट से झुलस गए. वहीं एक बालक बाल-बाल बच गया.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी की टीम को घेर लिया और गुस्से में जमकर खरी-खोटी सुना दीं. हालात बिगड़ते देख मौके पर फिजीकल थाना पुलिस को जाना पड़ा.
फाल्ट होने से पहले जमीन में करंट
वहीं छतरी कॉलोनी मेें रहने वाले दुकानदार रामकुमार गुप्ता को दुकान में रखे फ्रीजर से फाल्ट होने के बाद करंट लग गया. वहीं सुशीला को कूलर से करंट लगा जिससे वह झटके से जमीन पर जा गिरी, पवन दुबे के मकान के घर के बाहर लगे खंबे में करंट आ गया. उनका कहना था कि बाहर जमीन में करंट आ रहा था और घर में टीवी, पंखे, फ्रिज, बल्व सब खराब हो गए. खंबे से जमीन में आए करंट के दौरान यदि कोई उसकी चपेट में आ जाता तो जान चली जाती. वहीं कॉलोनी की महिला दुलारी का कहना था कि उनके घर के उपकरण पहले भी फुके थे. हमने ये सभी उपकरण कल ही सही कराए थे. आज फिर फाल्ट हो गया और पूरे उपकरण दोबारा जल गए.
35 घरों के जल गए उपकरण
बिजली का फाल्ट इतना तेज हुआ कि आसपास के 35 घरों के उपकरण फुकने की जानकारी लोगों ने दी है. यही कारण रहा कि जैसे ही बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो लोग गुस्से में आ गए और जीप सहित उनका घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. तब बिजली कंपनी ने मौके पर पुलिस को बुलाया और लोगों का गुस्सा शांत हुआ.