ETV Bharat / state

हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिरा, 35 घरों के उपकरण हुए खराब - शिवपुरी हाई टेंशन लाइन का तार टूटा

शिवपुरी की छतरी कॉलोनी में हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिरने से 35 घरों के उपकरण जल गए. हादसे में एक महिला और पुरुष को करंट लगा है. मौके पर गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को गुस्साए लोगों ने घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने हालात संभाला.

Hypertension wire breaks and falls on DP
हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिरा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:13 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पर्यटक स्थल छतरी के सामने छतरी कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह अचानक हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिर गया. जिससे फाल्ट के साथ न सिर्फ 35 घरों के उपकरण फूंक गए बल्कि ब्लास्ट के साथ जब चिंगारी निकली तो एक महिला और पुरुष करंट से झुलस गए. वहीं एक बालक बाल-बाल बच गया.

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी की टीम को घेर लिया और गुस्से में जमकर खरी-खोटी सुना दीं. हालात बिगड़ते देख मौके पर फिजीकल थाना पुलिस को जाना पड़ा.

Hypertension wire breaks and falls on DP
हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिरा

फाल्ट होने से पहले जमीन में करंट

वहीं छतरी कॉलोनी मेें रहने वाले दुकानदार रामकुमार गुप्ता को दुकान में रखे फ्रीजर से फाल्ट होने के बाद करंट लग गया. वहीं सुशीला को कूलर से करंट लगा जिससे वह झटके से जमीन पर जा गिरी, पवन दुबे के मकान के घर के बाहर लगे खंबे में करंट आ गया. उनका कहना था कि बाहर जमीन में करंट आ रहा था और घर में टीवी, पंखे, फ्रिज, बल्व सब खराब हो गए. खंबे से जमीन में आए करंट के दौरान यदि कोई उसकी चपेट में आ जाता तो जान चली जाती. वहीं कॉलोनी की महिला दुलारी का कहना था कि उनके घर के उपकरण पहले भी फुके थे. हमने ये सभी उपकरण कल ही सही कराए थे. आज फिर फाल्ट हो गया और पूरे उपकरण दोबारा जल गए.

35 घरों के जल गए उपकरण

बिजली का फाल्ट इतना तेज हुआ कि आसपास के 35 घरों के उपकरण फुकने की जानकारी लोगों ने दी है. यही कारण रहा कि जैसे ही बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो लोग गुस्से में आ गए और जीप सहित उनका घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. तब बिजली कंपनी ने मौके पर पुलिस को बुलाया और लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पर्यटक स्थल छतरी के सामने छतरी कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह अचानक हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिर गया. जिससे फाल्ट के साथ न सिर्फ 35 घरों के उपकरण फूंक गए बल्कि ब्लास्ट के साथ जब चिंगारी निकली तो एक महिला और पुरुष करंट से झुलस गए. वहीं एक बालक बाल-बाल बच गया.

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी की टीम को घेर लिया और गुस्से में जमकर खरी-खोटी सुना दीं. हालात बिगड़ते देख मौके पर फिजीकल थाना पुलिस को जाना पड़ा.

Hypertension wire breaks and falls on DP
हाईटेंशन का तार टूटकर डीपी पर गिरा

फाल्ट होने से पहले जमीन में करंट

वहीं छतरी कॉलोनी मेें रहने वाले दुकानदार रामकुमार गुप्ता को दुकान में रखे फ्रीजर से फाल्ट होने के बाद करंट लग गया. वहीं सुशीला को कूलर से करंट लगा जिससे वह झटके से जमीन पर जा गिरी, पवन दुबे के मकान के घर के बाहर लगे खंबे में करंट आ गया. उनका कहना था कि बाहर जमीन में करंट आ रहा था और घर में टीवी, पंखे, फ्रिज, बल्व सब खराब हो गए. खंबे से जमीन में आए करंट के दौरान यदि कोई उसकी चपेट में आ जाता तो जान चली जाती. वहीं कॉलोनी की महिला दुलारी का कहना था कि उनके घर के उपकरण पहले भी फुके थे. हमने ये सभी उपकरण कल ही सही कराए थे. आज फिर फाल्ट हो गया और पूरे उपकरण दोबारा जल गए.

35 घरों के जल गए उपकरण

बिजली का फाल्ट इतना तेज हुआ कि आसपास के 35 घरों के उपकरण फुकने की जानकारी लोगों ने दी है. यही कारण रहा कि जैसे ही बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो लोग गुस्से में आ गए और जीप सहित उनका घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. तब बिजली कंपनी ने मौके पर पुलिस को बुलाया और लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.