ETV Bharat / state

दूषित लस्सी के सेवन से बीमार - hundred sick

शादी समारोह में दूषित लस्सी पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए. मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

दूषित लस्सी के सेवन से बीमार
author img

By

Published : May 7, 2019, 2:40 PM IST

शिवपुरी। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित खैरोना गांव में एक शादी समारोह में दूषित लस्सी पीने से दूल्हा समेत करीब 100 लोग बीमार हो गए. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दूषित लस्सी के सेवन से बीमार

शादी समारोह में देर रात मेहमानों को लस्सी दी गई, जिसे पीने के उन्हें उल्टी दस्ते होने लगे. फूड-पॉइजनिंग के शिकार 60 लोगों को लोगों आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली से जिला अस्पताल ले जाया गया.

करीब दो दर्जन लोग 108 एंबुलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज लगातार जारी है. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर्स की एक टीम गांव मरीजों के इलाज के लिए गांव भी भेजी गई है.

शिवपुरी। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित खैरोना गांव में एक शादी समारोह में दूषित लस्सी पीने से दूल्हा समेत करीब 100 लोग बीमार हो गए. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दूषित लस्सी के सेवन से बीमार

शादी समारोह में देर रात मेहमानों को लस्सी दी गई, जिसे पीने के उन्हें उल्टी दस्ते होने लगे. फूड-पॉइजनिंग के शिकार 60 लोगों को लोगों आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली से जिला अस्पताल ले जाया गया.

करीब दो दर्जन लोग 108 एंबुलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज लगातार जारी है. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर्स की एक टीम गांव मरीजों के इलाज के लिए गांव भी भेजी गई है.

Intro:स्लग-सौ बीमार
दूषित लस्सी के सेवन से सौ बीमार
एंकर- जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खैरोना में एक शादी समारोह में दूषित दही की लस्सी पीने से दुल्हे सहित करीब 100 लोग बीमार हो गए देर रात जब शादी समारोह चल रहा था तो मेहमानों को खाने के बाद दही की लस्सी दी गई जो दूषित थी जिस वजह से सभी को कुछ देर बाद उल्टी दस्त होने लगे । आनन फानन में करीब 60 लोगों को ट्रैक्टर ट्राली से जिला चिकित्सालय लाया गया।




Body:शादी समारोह में दूषित दही की लस्सी पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए दरअसल शिवपुरी जिले से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खि खेरोना में एक शादी समारोह चल रहा था और खाने के बाद मेहमानों को दही की लस्सी दी गई जो दूषित थी जिस वजह से सभी को कुछ देर बाद उल्टियां होने लगी जब ऐसा माहौल देखा गया तो शादी में हड़कंप मच गया आनन फानन में करीब 60 लोगों को तत्काल ट्रैक्टर ट्रॉली से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया करीब दो दर्जन लोगों को 108 एंबुलेंस लेकर आई सभी का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर हैं वही एक चिकित्सीय दल गांव में भी भेजा गया है जो वही इलाज मुहैया कराएगा।


Conclusion:व्हिओ1- दही की लस्सी पीने के कारण सभी बीमार पड़े हैं और अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बाइट-श्याम बेटी (बीमार)
व्हिओ2- खाने के बाद दही की लस्सी का सेवन करने के बाद अचानक सभी बीमार पड़ गए।
बाइट-महेंद्र गुर्जर (दूल्हा)
व्हिओ3- दूषित दही की लस्सी के कारण सभी बीमार हुए हैं इलाज चल रहा है।
बाइट-डॉ पी के खरे (चिकित्सक)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.