ETV Bharat / state

Road Accident Shivpuri: शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा, बाइक को रौंदते हुए निकल गया ट्रक, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर - बाइक को रौंदते हुए निकल गया ट्रक

जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. भौंती थाना अंतर्गत खोड़ से मृत्यु भोज में शामिल होकर घर लौट रहे चार आदिवासी युवकों में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. (Horrific road accident in Shivpuri) (Truck trampled bike three died)

शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा
Horrific road accident in Shivpuri
author img

By

Published : May 23, 2022, 2:08 PM IST

Updated : May 23, 2022, 4:00 PM IST

शिवपुरी। भौती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमररा के चार युवक खोड़ में आयोजित मृत्यु भोज में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल क्रमांक MP33 MC 8246 पर सवार हो कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान उदयपुरा तिराहे के पास पीछे से ट्रक क्रमांक MH04 AL 2588 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुऐ बाइक सवारों में टक्कर मार कर दी. ट्रक रौंदता हुआ निकल गया. (Road Accident Shivpuri)

पुलिस मौके पर पहुंची : हादसे में चिंटू उर्फ सुरेंद्र पुत्र कदम सिंह , छोटू पुत्र प्रकाश , राहुल पुत्र अमर सिंह तीनों आदिवासी युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पवन आदिवासी पुत्र मानसिंह आदिवासी को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुँची खोड़ चौकी पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले वाहन की जानकारी ली. (Road Accident Shivpuri)

Guna Encounter Case: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुना गोली कांड में शहीद पुलिस जवान की पत्नी को एक करोड़ का चेक सौंपा

ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा : जानकारी के बाद दुर्घटना करने के बाद मौके से भागे हुए ट्रक को अमोला पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. तीनों युवकों का पीएम कराया गया और घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.पुलिस ने परिजनोंको जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Horrific road accident in Shivpuri) (Truck trampled bike three died)

शिवपुरी। भौती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमररा के चार युवक खोड़ में आयोजित मृत्यु भोज में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल क्रमांक MP33 MC 8246 पर सवार हो कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान उदयपुरा तिराहे के पास पीछे से ट्रक क्रमांक MH04 AL 2588 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुऐ बाइक सवारों में टक्कर मार कर दी. ट्रक रौंदता हुआ निकल गया. (Road Accident Shivpuri)

पुलिस मौके पर पहुंची : हादसे में चिंटू उर्फ सुरेंद्र पुत्र कदम सिंह , छोटू पुत्र प्रकाश , राहुल पुत्र अमर सिंह तीनों आदिवासी युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पवन आदिवासी पुत्र मानसिंह आदिवासी को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुँची खोड़ चौकी पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले वाहन की जानकारी ली. (Road Accident Shivpuri)

Guna Encounter Case: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुना गोली कांड में शहीद पुलिस जवान की पत्नी को एक करोड़ का चेक सौंपा

ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा : जानकारी के बाद दुर्घटना करने के बाद मौके से भागे हुए ट्रक को अमोला पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. तीनों युवकों का पीएम कराया गया और घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.पुलिस ने परिजनोंको जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Horrific road accident in Shivpuri) (Truck trampled bike three died)

Last Updated : May 23, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.