शिवपुरी। एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला का लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करना उन्हें महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. एडीएम शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि इसमें प्रशासन से लेकर सरकार की किरकिरी होती नजर आई. शिवपुरी एडीएम का यह वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
गृह मंत्री बोले- बेहद गंभीर मामला है : इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को खुद बयान देने सामने आना पड़ा. गृह मंत्री ने कहा कि शिवपुरी एडीएम का वीडियो बेहद ही गंभीर है. राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद निर्वाचन से एडीएम को हटाने की मांग की गई थी, जो स्वीकृत हो चुकी है. आज ही शिवपुरी एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला को हटा दिया जाएगा.
प्रत्याशी को ये दिया एडीएम ने जवाब : बीते सोमवार को ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (ईडीवी) के माध्यम से मतदान का अधिकार दिया गया था. तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म होने की वजह से कई कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए. इसकी शिकायत लेकर एक प्रत्याशी और कुछ कर्मचारी एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला से मिले. इस पर उन्होंने कहा कि जो मतपत्र थे, वे डलवा दिए हैं और अब कुछ नहीं हो सकता.
अपने दफ्तर के केबिन में दिया विवादास्पद बयान : इस दौरान एडीएम यह देख लेते हैं कि एक व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा है. इसके बाद कैमरा बंद करने की बात कहकर वे कहते हैं कि आपने या हमने वोट डालकर क्या कर लिया, कितने भ्रष्ट नेता पैदा कर दिए. वे यहीं नहीं रुके और आगे मतदान के संबंध में कहते हैं कि वोट डालने को तो मैं बहुत बड़ी गलती समझता हूं और लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है. यह वीडियो शिवपुरी एडीएम शुक्ला के केबिन में बना लिया गया था, जो खूब वायरल हुआ.