शिवपुरी। मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. तमाम राजनीतिक दल चुनाव मैदान में उतकर जनता का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करैरा विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री ने कहा कि, 'अभी कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठे नजर आए थे. इससे पहले उन्होंने आलू से सोना बनने की बात भी कही थी. अब तो खेतों में टाइल्स लगना और रह गया है'.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा यहीं रुके, उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जब चुनाव था, तो वे वहां के प्रभारी थे. उस समय राहुल खाट पर चर्चा करते थे. उसके बाद संसद में उनका सोते हुए का फोटो सामने आया था. राहुल गांधी के साथ यही समस्या है कि, जहां चर्चा करनी होती है, वहां वे सोते हैं और जिस खाट पर सोना होता है, वहां वे चर्चा करते हैं. राहुल गांधी और पीएम मोदी की तुलना नहीं की जा सकती है. 'कहां राम-राम कहां कैं-कैं'.
कमलनाथ को कहा प्रवासी पक्षी
गृहमंत्री ने कहा कि, '3 नवंबर कांग्रेस की अंत्येष्टि की तारीख है. 10 नवंबर पूर्ण आहूति की तारीख है. पूर्व सीएम कमलनाथ प्रवासी पक्षी हैं. यहां से उड़ जाएंग और 10 नवंबर के बाद दिल्ली में दिवाली मनाएंगे'.
जाटव V/s जाटव
कैरार विधानसभा से बीजेपी ने जसमंत जाटव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं उनके सामने कांग्रेस की तरफ से प्रागीलाल जाटव चुनाव लड़ रहे हैं. प्रागीलाल हाल ही में बीएसपी का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ आए हैं. वे तीन बार बीएसपी से चुनाव लड़े, दो बार दूसरे नंबर पर रहे और एक बार 2018 में तीसरे नंबर पर आए थे. अभी तक उन्होंने किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं की है.