ETV Bharat / state

उम्मीदों की 'सांसें' सप्लाई करेगी गोयल गैस एजेंसी, निगरानी करेंगे अधिकारी - कोरोना रेड जोन वार्ड

गुरुवार को शिवपुरी में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए गुना की गोयल गैस एजेंसी को अधिकृत किया गया है. गोयल गैस एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए बदरवास के तहसीलदार दिव्यदर्शन को प्रभारी बनाया गया है.

Gas Agency
गैस एजेंसी
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:35 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 9:18 AM IST

शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. जिसके मद्देनजर गुरुवार को शिवपुरी में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए गुना की गोयल गैस एजेंसी को अधिकृत किया गया है. गोयल गैस एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए बदरवास के तहसीलदार दिव्यदर्शन को प्रभारी बनाया गया है.

  • निगरानी में रहेंगे ये अधिकारी

शिवपुरी के अपर जिला दंडाधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए प्रभारी के अलावा सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिवपुरी के पीसीओ श्यामलाल जाटव, पटवारी रवि रावत को नियुक्त किया गया है. साथ ही दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक कोलारस एडीओ अम्बरीश दुबे, पटवारी अर्जुन यादव को नियुक्त किया है. रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक कोलारस पीसीओ श्याम श्रीवास्तव, पटवारी सरसिंह भील ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी करेंगे.

MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान: नहीं मिले पर्याप्त डोज

  • अधिकारी-कर्मचारियों को आदेश

अपर जिला दंडाधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला के आदेश दिया है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सूचना प्रभारी अधिकारी से संपर्क करेंगे.

  • कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की बैठक

शिवपुरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विकासखंड स्तर पर भी प्रतिदिन निगरानी रखें. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी एसडीएम विकासखंड स्तर पर टीम बनाकर सक्रिय तौर पर काम करें. उन्होंने आगे कहा कि रेड जोन पर सख्त निगरानी की जाए, लोगों को समझाया जाए कि रेड जोन को येलो और येलो जोन को ग्रीन जोन में लाना है. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वालंटियर का सहयोग लिया जाए.

15 मई तक न करें शादियां, जरूरी हो तो 10 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो: सीएम

  • कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश

जिले के सभी विकासखंडों की समीक्षा करते हुए मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि जिस प्रकार कोलारस की टीम द्वारा रेड जोन क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रयास किया गया है, उसी प्रकार अन्य ब्लांक भी उस मॉडल पर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिवपुरी शहर में रेड जोन वार्ड की संख्या बड़ी है, इसलिए शहर में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए लोकल स्तर पर वालंटियर और जनप्रतिनिधियों को जोड़कर अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि करैरा विकासखंड से अंतरराज्यीय बॉर्डर लगता है. इसलिए नाके पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. जिसके मद्देनजर गुरुवार को शिवपुरी में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए गुना की गोयल गैस एजेंसी को अधिकृत किया गया है. गोयल गैस एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए बदरवास के तहसीलदार दिव्यदर्शन को प्रभारी बनाया गया है.

  • निगरानी में रहेंगे ये अधिकारी

शिवपुरी के अपर जिला दंडाधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए प्रभारी के अलावा सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिवपुरी के पीसीओ श्यामलाल जाटव, पटवारी रवि रावत को नियुक्त किया गया है. साथ ही दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक कोलारस एडीओ अम्बरीश दुबे, पटवारी अर्जुन यादव को नियुक्त किया है. रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक कोलारस पीसीओ श्याम श्रीवास्तव, पटवारी सरसिंह भील ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी करेंगे.

MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान: नहीं मिले पर्याप्त डोज

  • अधिकारी-कर्मचारियों को आदेश

अपर जिला दंडाधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला के आदेश दिया है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सूचना प्रभारी अधिकारी से संपर्क करेंगे.

  • कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की बैठक

शिवपुरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विकासखंड स्तर पर भी प्रतिदिन निगरानी रखें. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी एसडीएम विकासखंड स्तर पर टीम बनाकर सक्रिय तौर पर काम करें. उन्होंने आगे कहा कि रेड जोन पर सख्त निगरानी की जाए, लोगों को समझाया जाए कि रेड जोन को येलो और येलो जोन को ग्रीन जोन में लाना है. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वालंटियर का सहयोग लिया जाए.

15 मई तक न करें शादियां, जरूरी हो तो 10 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो: सीएम

  • कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश

जिले के सभी विकासखंडों की समीक्षा करते हुए मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि जिस प्रकार कोलारस की टीम द्वारा रेड जोन क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रयास किया गया है, उसी प्रकार अन्य ब्लांक भी उस मॉडल पर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिवपुरी शहर में रेड जोन वार्ड की संख्या बड़ी है, इसलिए शहर में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए लोकल स्तर पर वालंटियर और जनप्रतिनिधियों को जोड़कर अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि करैरा विकासखंड से अंतरराज्यीय बॉर्डर लगता है. इसलिए नाके पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Apr 30, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.