शिवपुरी। जिले की प्रतिभाएं न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत के बल पर शिवपुरी जिले का मान बढ़ा रही हैं, इसी क्रम में शिवपुरी की बेटी इशिता सोमवार को गोल्ड लेकर शिवपुरी पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. (Ishita Kurmi won gold medal) (Shivpuri daughter Ishita Kurmi)
राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन: इशिता ने छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके बाद वे शिवपुरी पहुंचीं. छत्तीसगढ़ में आयोजित 13 वर्ष वर्ग में कराटे में इशिता ने गोल्ड मैडल हासिल किया है, इससे पहले भी वे कराटे में कई राज्य स्तरीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. इशिता जिला पेंशन कार्यालय में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी संतोष कुर्मी की पुत्री हैं.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फहराऐंगी देश का परचम: इशिता के साथ वापस लौटे उनके कोच समीर खान का कहना है कि "इशिता एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम फहराऐंगी." इशिता के शिवपुरी पहुंचने पर सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, सहायक पेंशन अधिकारी नरेन्द्र रघुवंशी सहित तमाम शहरवासियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.