शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आज टोटल लॉकडाउन होने के चलते बिना मास्क पहने और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते शिवपुरी जिले के फिजिकल रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर भी ये कार्रवाई की गई.
SI प्रियंका घोष ने जानकारी देते हुए कहा, जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर ये चालानी कार्रवाई की जा रही है. प्रियंका घोष ने बताया कि बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि वे मास्क लगाएं.
उनका कहना है कि मास्क लगाकर संक्रमण से बचा जा सकता है और जो लोग बिना मास्क और बेवजह बाहर घूम रहे हैं, उनको समझाया भी जा रहा है और मास्क लगाने की अपील भी की जा रही है.