शिवपुरी। एमपी की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. करैरा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में रोजाना नेताओं का आना-जाना लगा है. शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंडल सभा में हिस्सा लिया, जबकि पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कई स्ठानों पर बैठकें की.
ये भी पढ़ें: बिकाऊ नहीं टिकाऊ प्रत्याशी की जरूरत, ETV भारत से बोलीं कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती
करैरा विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक करने पहुंचे पूर्व ग्रहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नरवर, आमोलपठा सिरसौद और करेरा में बैठक की. साथ ही सिरसौद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोलते कहा कि ' कमलनाथ सरकार ने मंत्रालय में मंत्रियों के दलाल यह कहते घूमते थे कि हमसे काम करवा लो, हम सस्ते में करा देंगे, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, विकास की तो कोई बात नहीं होती थी.'
इन दौरान उमाशंकर गुप्ता 22 विधायकों और सिंधिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर कहा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया को खरीदने की भला किसकी हिम्मत है, जो कांग्रेसी पहले सिंधिया के चरणों में डले रहते थे, अब वही सिंधिया उनके लिए भ्रष्टाचारी हो गए, गद्दार हो गए. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते कहा कि 'जब मंत्री विधायक कमलनाथ के पास काम के लिए जाते थे तो वह कहते थे की पैसा कहां से लाएं.