शिवपुरी। करैरा विधानसभा उपचुनाव के दौरान करैरा कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि गोयल को कांग्रेस ने पद से हटा दिया है. पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उनकी कांग्रेस से प्राथमिक सदयता को भी समाप्त कर दिया है. जिसके बाद से कांग्रेस में अंतर्कलह ने जोर पकड़ लिया है.
कांग्रेस संगठन में कलह तब शुरू हुई जब प्रदेश सचिव रवि गोयल को पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाते हुए न केवल उन्हें पद से हटाया गया, बल्कि उनकी कांग्रेस की सदस्य्ता भी समाप्त कर दी गई. जबकि उनके भाई गोपाल गोयल दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते हैं, उन्हें करेरा में प्रभारी के रूप में चुनाव प्रचार के लिया भेजा गया था और वह प्रत्याशी प्रागीलाल के साथ क्षेत्र में भी जा रहे थे.
वहीं निष्कासन की कार्रवाई पर रवि गोयल का कहना है कि पिछले 3 विधानसभा चुनाव जिए प्रागीलाल बसपा से उम्मीदवार थे, और चुनाव हार गए थे. उस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के प्रबंधन की जिम्मेदारी ली थी, हो सकता है कि प्रागीलाल के साथ बसपा में आए कई नेताओं को वो बात खटकी हो, और उनके द्वारा भ्रामक जानकारी प्रदेश कांग्रेस को दी गई होगी.