शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम कमलनाथ ने संविधान का हवाला देते कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान में उपचुनाव का प्रावधान इसलिए रखा था, जिससे किसी विधायक या सांसद की मृत्यु होने पर उपचुनाव हों, लेकिन यहां तो 28 में से 25 सीटों पर सौदेबाजी के कारण उपचुनाव हो रहे हैं.सौदा कर लो,बोली लगा लो, उपचुनाव हो जाएगा.यह संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. इन लोगों ने मध्यप्रदेश को कलंकित कर दिया. मध्यप्रदेश के बारे में धारण बन गई है कि यहां तो बिकाऊ चुनाव हो रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 15 साल बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार लोगों के वोट से बनी थी, लेकिन 7 माह पहले भाजपा ने वोट से नहीं बल्कि सौदेबाजी कर नोट से सरकार बनाई है.
'बिकाऊ लोगों ने ग्वालियर चंबल का नाम बदनाम किया'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग की माटी को में नमन करता हूं. यहां के वीर सबसे ज्यादा सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा कर रहे हैं.वे सबकुछ बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बिकना और गद्दारी कभी पसंद नहीं करेंगे. बिकाऊ लोगों ने ग्वालियर चंबल संभाग को कलंकित करने का काम किया है. यह चुनाव झूठ और सच का चुनाव है. मध्य प्रदेश के किसानों नौजवानों और माता बहनों के भविष्य का चुनाव है. मुझे पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश की जनता बिकाऊ लोगों का साथ नहीं देगी और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हरीवल्लभ शुक्ला ने सिंधिया पर साधा निशाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हरीवल्लभ शुक्ला ने अपने संबोधन में सिंधिया पर तीखे प्रहार किए. हरीवल्लभ शुक्ला ने कहा कांग्रेस ने सिंधिया को चार बार सांसद के चुनाव में खड़ा किया, दो बार केंद्र में मंत्री बनाया, मध्यप्रदेश में 40 विधानसभा टिकट बांटने का अधिकार दिया. उनके कहने से 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया. उसके बाद भी वो कहते हैं कि कांग्रेस ने मेरा अपमान किया. सम्मान किसने किया और अपमान कौन कर रहा है यह आप सब लोगों के सामने है. मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई,लेकिन भाजपा और सिंधिया ने नोटों के बल पर कांग्रेस की सरकार गिराई. इससे बुरा काम कोई हो नहीं सकता. जनता अब इन गद्दारों से बदला लेगी.