शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्चियों का वितरण किया गया. इस दौरान भोपाल से प्रसारित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाया गया.
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत और पूर्व विधायक जसमंत जाटव ने नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्चियों का वितरण किया.
सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 201 हितग्राहियों का चयन हुआ है, जिनमे से आज 156 हितग्राहियों को पर्चियां वितरित की गई हैं. कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जयप्रकाश सोनी, नफीस खान भी मौजूद रहे.