शिवपुरी। एक युवती ने पति की बेवफाई से तंग आकर पुलिस से शिकायत की है. जिले के थाना सिरसौद की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर दर्ज कराई है. विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी 10 जून 2021 को हुई थी. इसके बाद अब उसके पति ने शादी की पहली एनिवर्सरी को यानी 10 जून 2022 को दूसरी युवती के साथ शादी कर ली है.
शादी की बात चली, फिर टूट गई : विवाहिता ने बताया कि वर्ष 2018 में ग्राम भरका कपराना के रहने वाले एक युवक बीपी से उसकी शादी की बात चली थी. युवक के परिजन उसे घर पर देखने आए थे और शादी के लिए राजी हो गए थे, परंतु दहेज की मांग की जा रही थी. विवाहिता ने बताया कि उसके पिता ने अत्यधिक दहेज देने से मना कर दिया और संबंध की बात वही ख़त्म कर दी. इसके बाद बीपी का एक दिन फोन आया और उसने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की.
शादी का झांसा देकर बना लिए थे अवैध संबंध : इसके बाद वह और बीपी दोनों एक- दूसरे से बात करने लगे. बीपी लगातार शादी का झांसा दे रहा था. इसी दौरान बीपी ने उसे पढ़ाई के नाम पर शिवपुरी में कमरा लेकर रहने की बात कही. पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी कर लेने की बात कही थी. विवाहिता ने बताया कि बीपी की बातों के झांसे में आकर व किराए का कमरा लेकर वह रहने लगी. जहां बीपी का आना-जाना होने लगा था. इस दौरान बीपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी.
रेप का कराया था मामला दर्ज ,तब की थी शादी : विवाहिता ने बताया कि 2019 में उसके प्रेमी बीपी ने उससे शादी के लिए इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने उस पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया था. इसके बाद बीपी ने उसके साथ 10 जून 2021 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली थी और साथ रहने लगा था. विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी को एक वर्ष पूरे होने जा रहे थे. इस दौरान उसे चिकन पॉक्स की बीमारी ने जकड़ लिया था. बीमारी का फायदा उठाते हुए उसके पति बीपी सहित उसके परिजनों ने उसकी दूसरी शादी रजनी नाम की लड़की से कर दी.
Watch video: तीन मंजिला मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोगों पर गिरी छत, एक की मौत 6 घायल
रिश्तेदारों ने दी शादी की सूचना : पति द्वारा शादी करने की सूचना उसे गांव में रह रहे उसके रिश्तेदारों ने दी कि उसके पति बीपी ने दूसरी शादी रजनी के साथ कर ली है. जब इसका उसने विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घर से भगा दिया. अब वह पति पर कार्रवाई चाहती है. इसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से की है. (Marriage another girl first anniversary) (First married pretext love now cheating)