शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहा दुकान मालिक ने अपने तीनों पुत्रों के साथ मिलकर दुकानदार की लाठियों से मारपीट करते हुए दुकान में रखा सामान बाहर फेक दिया. यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इंदौर में हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर उनका जुलूस निकाला है.
दुकानदार को पीटा: जानकारी के अनुसार राहुल राय बिसम्बर गौड़ की दुकान किराए से लेकर दुकान को संचालित करता है. बताया जा रहा है दुकान संचालक राहुल राय ने अपने दुकान मालिक को 11 महीने से दुकान का किराया नहीं दिया था. इसी बात को लेकर दुकान मालिक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दुकान के मालिक बिसम्बर गौड़ और उसके तीन बेटों ने मिलकर राहुल की जमकर लाठियों से मारपीट करते हुए दुकान का सामान बाहर फेक दिया. यह मारपीट की पूरी घटना पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: बता दें कि जिस वक्त राहुल राय के साथ मारपीट की जा रही थी. उस वक्त पड़ोसी दुकानदार राहुल को बचाने की वजह अपनी दुकान को बंद कर भागने की फिराक में नजर आया. यह घटना भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही है. राहुल राय की शिकायत पर पुलिस ने पिता और उसके तीन बेटों के खिलाफ मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
इंदौर में हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार: इंदौर की राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें घटनास्थल ले जाकर निरीक्षण भी किया गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं में से लाश मिली थी. जिसका पोस्टमार्टम भी करवाया गया था. जिसमें हत्या की बात सामने आई थी. मामले में पुलिस ने क्षेत्र के ही रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने युवक को कुएं में धक्का देकर मौत के घाट उतारना स्वीकार किया है.
आरोपियों का निकाला जुलूस: पुलिस एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा के मुताबिक मृतक चीकू और उसके साथी का क्षेत्र के ही रहने वाले करण, तिलक और शंकर से विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों द्वारा चीकू को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और चीकू को ले जाकर एक कुएं में धकेल दिया था. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें घटनास्थल ले जाकर घटना का रिक्रिएशन कराया गया. पुलिस ने तीनों बदमाशों का जुलूस निकाला. इस दौरान तीनों बदमाश पुलिस से माफी मांगते भी नजर आए.