ETV Bharat / state

अवैध शराब का परिवहन करते बाप-बेटा गिरफ्तार, 120 लीटर कच्ची शराब जब्त - bike seized

शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Father and son arrested for transporting illegal liquor in shivpuri
अवैध शराब का परिवहन करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:48 AM IST

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बैराड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 120 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं, जिन्हे गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.

बैराड़ निरीक्षक सतीश सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. जो कि ग्राम कैमई की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए जगह के लिए रवाना हुए.

पुलिस टीम को कैमई स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी, जिस पर दो व्यक्ति तीन प्लास्टिक की कैन लेकर बैठे हुए थे. जिन्हें रोककर पुलिस ने चेक किया. जिसमें प्लास्टिक की कैन में अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी.

जिसके बाद पुलिस ने श्योपुर जिले के निवासी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. वहीं आरोपियों के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 12 हजार रुपए आंकी गई है. इसके अलावा शराब परिवहन में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बैराड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 120 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं, जिन्हे गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.

बैराड़ निरीक्षक सतीश सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. जो कि ग्राम कैमई की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए जगह के लिए रवाना हुए.

पुलिस टीम को कैमई स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी, जिस पर दो व्यक्ति तीन प्लास्टिक की कैन लेकर बैठे हुए थे. जिन्हें रोककर पुलिस ने चेक किया. जिसमें प्लास्टिक की कैन में अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी.

जिसके बाद पुलिस ने श्योपुर जिले के निवासी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. वहीं आरोपियों के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 12 हजार रुपए आंकी गई है. इसके अलावा शराब परिवहन में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.