शिवपुरी। धौलागढ़ तहसील के टप्पा सुभाषपुरा में हीरामन से ककराई जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से कब्जेधारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. अब गौचर और खेतों पर जाने के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका मौका मुआयना कर रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग लोगों ने की है. इस संबंध में जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत कर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई गई है.
शिकायती आवेदन में धौलाढ़ के ग्रामीणों के साथ आए महावीर प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि हीरामन से ककराई जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से दिनेश किशोर और रामलखन धाकड़ ने कब्जा कर लिया है, जहां जुताई कर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे ग्रामवासियों को अपने पालतू पशुओं को चराने के लिए आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
उन्होंने बताया कि यह दोनों कब्जाधारी झगड़ा करने लगते हैं. साथ ही धमकी भी देते हैं कि अगर रास्ता निकाला या फिर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो उसे ठिकाने लगा दिया जाएगा. इस तरह की मिली धमिकयों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि पशुओं के लिए गौचर के रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.