शिवपुरी। जिले के कोलारस में रहने वाले किसान लगातार कलेक्टर को ज्ञापन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना भेजा था, लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इसी मामले को लेकर आज किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे.
किसान लगातार परेशान हो रहा है, उसको समर्थन मूल्य पर भेजी गई फसल का अभी तक पेमेंट नहीं हुआ है और सरकार भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधे बैठी हुए है. शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को भी इस मामले में अवगत कराया गया था. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से आज शिवपुरी कलेक्ट्रेट में किसानों का ताता लग गया.
सभी किसान अपने-अपने आवेदन लेकर शिवपुरी कलेक्टर के पास पहुंचे तो आनन-फानन में शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी पहुंच गए और वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी कलेक्टर अनूपपुर एमपी से इस पूरे मामले में बातचीत की. लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो इस संबंध में शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलेक्टर अनूग्रह एपी से बातचीत की.