शिवपुरी। खनियाधाना तहसील अंतर्गत चमरोआ गांव के करीब 50 किसान उस समय विद्युत मंडल पहुंचे, जब करीब 6 माह से कृषि विद्युत सप्लाई नहीं मिलने से परेशान हो चुके थे. 4 घंटे तक विद्युत मंडल पर चले हंगामे के बाद किसानों ने कहा कि उन्हें करीब 6 माह से कृषि विद्युत की सप्लाई नहीं दी जा रही है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं.
एक तरफ प्रकृति की मार झेल रहे किसान जैसे-तैसे फसल तैयार कर पाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर फसल विद्युत सप्लाई समय पर नहीं होने की वजह से सूख कर बर्बाद हो रही है.
किसानों का कहना है कि इस विषय में लगातार विद्युत मंडल को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. सुनवाई न होने से विद्युत मंडल के जेई उपेंद्र शर्मा को फिर से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई गई है. अगर शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है, तो आंदोलन किया जाएगा.
जेई उपेंद्र शर्मा का कहना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है. यह तो कभी-कभी हो जाती है. हम इस समस्या को जल्द खत्म कर देंगे. हालांकि इस दौरान उपेंद्र शर्मा ने किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान झूठ बोल रहे हैं. 6 माह से बराबर विद्युत सप्लाई पहुंच रही है.