शिवपुरी। अनलॉक-1 के बाद से ही लगातार क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां अवैध शराब बिक्री का कार्य तेजी से चल रहा है. इसी के चलते लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं.
कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन भी किया गया है, जो शराब के निर्माण, परिवहन सहित संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसी कड़ी में कंजर डेरो पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां जब्त की गई अवैध शराब सहित सामग्री की अनुमानित मूल्य 8 लाख रपपये आंकी जा रही है.
पिछोर में शराब का अवैध निर्माण और विक्रय किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वृत प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर ने दबिश देकर 1 सौ 15 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 7 आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है.