शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के डीआरएम ने गुरुवार को गुना-शिवपुरी रेल खण्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान गुना-शिवपुरी रेलखंड का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे.
स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने शुक्रवार को विभागाध्यक्षों के साथ गुना-शिवपुरी रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई और सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा और बेहतर रख रखाव के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की.
साथ ही इस रेल खंड पर गुना, म्याना, बदरवास, कोलारस, शिवपुरी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान समपार फाटक 21, गुना- शिवपुरी के मध्य कई निम्न ऊंचाई उपमार्ग का निरीक्षण कर उनके बेहतर रख रखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
शिवपुरी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन, परिसर और मालगोदाम में सुविधाओं में सुधार करने की दृष्टि से निरीक्षण किया. साथ ही योजना पर चर्चा की.
रेल प्रबंधक ने अन्य अधिकारियों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए शिवपुरी मालगोदम में पौधारोपण किया. उनके साथ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय एके तोमर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक निरीश राजपूत, वरिष्ठ मण्डल विद्दुत इंजीनियर सामान्य डीके श्रीवास्तव, मण्डल इंजीनियर पश्चिम रोहित राजपूत और पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद थे.