शिवपुरी। कोरोना संकट की वजह से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ गई हैं, हालाकि अब इसे दोबारा पटरी पर लाने के लिए कोशिश की जा रही है. तमाम गतिविधियां अचानक रोक देने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिले के डीजे संचालकों को अपना जीवन यापन करने में दिक्कते आ रही हैं, जिसके चलते सभी परेशान डीजे संचालकों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि, जल्द से जल्द जिला प्रशासन आर्थिक मदद करे.
डीजे संचालकों का कहना है की, जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से डीजे का काम बंद है. जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मांग की है कि, अगर कोई कार्यक्रम या फिर कोई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है, तो डीजे संचालकों को अनुमति दी जाए. कोविड-19 महामारी की वजह से शासन-प्रशासन द्वारा किए गए लॉकडाउन के चलते मार्च माह के पूर्व में विभिन्न ग्राहकों से की गई बुकिंग निरस्त करनी पड़ी है. ग्राहकों द्वारा एडवांस राशि भी वापस मांगी गई है. अब इस हालत में दो वक्त की रोजी-रोटी का साधन भी पूरी तरह से तबाह हो गया है.