शिवपुरी। जिले के पोहरी तहसील में राजनीतिक दबाव में कर्मचारियों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा. वर्तमान समय में पोहरी विधानसभा में असामाजिकता और अराजकता का माहौल है. जिला वरिष्ठ पूर्ति अधिकारी पोहरी नेहा बंसल का आरोप है कि उनके ऊपर एक झूठा प्रकरण दर्ज कर हरिजन एक्ट लगा दिया गया है.
उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. बता दें कि जिले में लगातार अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव के आरोप लगाए जा रहे हैं.