ETV Bharat / state

मतगणना से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश - शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना

शिवपुरी जिले के शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना होनी है, जिसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में भी चर्चा की गई.

District Election Officer took the meeting
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 11:11 AM IST

शिवपुरी। 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होनी है. शिवपुरी के शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना संपन्न होगी, इसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली हैं. रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में भी चर्चा की गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि, हर गणना टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जाएंगे. हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गिनती दो-दो कक्षों में होगी. हर कक्ष में सात-सात टेबल लगाई जाएंगी. इस प्रकार एक राउण्ड में 14 टेबल पर मतगणना होगी. डाक मत पत्रों की गिनती के लिए मत पत्रों की संख्या के आधार पर अलग से टेबल लगाई जाएगी. मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा. प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को भी कंट्रोल यूनिट की डिस्प्ले दिखाकर डाले गए मतों की जानकारी दी जाएगी.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में सभी की अहम भूमिका है. उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, जिस प्रकार मतदान हुए इसी प्रकार मतगणना कार्य भी संपन्न कराना है. सभी आयोग के निर्देशों का पालन करें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाकर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 10 नवंबर को 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी. इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी. केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले अर्थात 10 नवंबर को 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाएंगे.


वीवीपैट की पर्चियां गिनने की प्रक्रिया भी बताई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रेंडम रूप से 5 मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती अनिवार्यत की जाएगी.

मोबाइल फोन और अन्य कोई सामग्री लेकर आने की अनुमति नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि, मतगणना के दिन मतगणना एजेंट समय पर मतगणना परिसर में प्रवेश कर लें. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस और लाइटर लाना प्रतिबंधित रहेगा. इसलिये प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर न आएं.

शिवपुरी। 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होनी है. शिवपुरी के शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना संपन्न होगी, इसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली हैं. रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में भी चर्चा की गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि, हर गणना टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जाएंगे. हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गिनती दो-दो कक्षों में होगी. हर कक्ष में सात-सात टेबल लगाई जाएंगी. इस प्रकार एक राउण्ड में 14 टेबल पर मतगणना होगी. डाक मत पत्रों की गिनती के लिए मत पत्रों की संख्या के आधार पर अलग से टेबल लगाई जाएगी. मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा. प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को भी कंट्रोल यूनिट की डिस्प्ले दिखाकर डाले गए मतों की जानकारी दी जाएगी.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में सभी की अहम भूमिका है. उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, जिस प्रकार मतदान हुए इसी प्रकार मतगणना कार्य भी संपन्न कराना है. सभी आयोग के निर्देशों का पालन करें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाकर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 10 नवंबर को 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी. इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी. केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले अर्थात 10 नवंबर को 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाएंगे.


वीवीपैट की पर्चियां गिनने की प्रक्रिया भी बताई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रेंडम रूप से 5 मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती अनिवार्यत की जाएगी.

मोबाइल फोन और अन्य कोई सामग्री लेकर आने की अनुमति नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि, मतगणना के दिन मतगणना एजेंट समय पर मतगणना परिसर में प्रवेश कर लें. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस और लाइटर लाना प्रतिबंधित रहेगा. इसलिये प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर न आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.