शिवपुरी। जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता मुख्य अतिथि रहे. वहीं कार्यक्रम में सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संवाद को सुना.
पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता, तहसीलदार बैराड़ आरके जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल और नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा इस मौके पर हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के साथ राशन का वितरण किया गया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल ने बताया कि नवीन हितग्राहियों को अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितंबर माह से परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार को एक किलो आयोडीन नमक 1 रुपए किलो के रेट पर मिलेगा.
इसी तरह प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा. इसके अलावा नए, पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत आगामी नवंबर माह तक प्रति सदस्य 5 किलो निशुल्क गेहूं या चावल और 1 किलो दाल भी दी जाएगी. इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे.