ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, भारत एक लोकतांत्रिक देश, हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले भाजपा नेता दें इस्तीफा - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां भारतीय संविधान लागू है. ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे घोषित किया जा सकता है? यदि भाजपा नेता और मंत्री भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं तो उमें इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने बेरोजगारी, शराब दुकानों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा.

digvijay singh visit shivpuri
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:27 AM IST

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

शिवपुरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शुक्रवार को शिवपुरी दौरे पर रहे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ''भाजपा गौतम अडानी और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर बात करने की बजाय, हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है (Digvijay Singh Statement on Demanding Hindu Rashtra). बेरोजगारों के साथ छलावा हो रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है और भाजपा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर सब मुद्दों से अपना ध्यान भटका रही है''. उन्होंने भाजपा नेताओं पर और बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिपड़ी करते हुए कहा कि ''भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को सार्थक नहीं किया जा सकता है. ऐसे में भाजपा नेता और मंत्री सब इस्तीफा दें, क्योंकि उन्होंने भी भारत के संविधान की शपथ ली है. यदि भारत के संविधान में विश्वास नहीं है तो इन्हें इस्तीफा देना चाहिए''.

भारत एक लोकतांत्रिक देश: दिग्विजय सिंह शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे. उनका जमकर स्वागत हुआ. दिग्विजय सिंह ने बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''कथा में जाने वाले लोगों को भी पूछना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां भारतीय संविधान लागू है. ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे घोषित किया जा सकता है? यदि भाजपा नेता और मंत्री भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं तो उमें इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है''.

राहुल गांधी को टारगेट बना रही भाजपा: राहुल गांधी द्वारा विदेश में वक्तव्य देने को लेकर संसद में हो रहे बवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''भाजपा नेता 5 दिन से संसद नहीं चलने दे रहे हैं. वह गौतम अडानी और हिडन वर्ग की रिपोर्ट को दबाना चाहते हैं. इसलिए वह राहुल गांधी को टारगेट कर निशाना बना रहे हैं. भाजपा, राहुल गांधी का नाम लेकर मुद्दों को हवा देने में लगी हुई है, जबकि उनके द्वारा देश का कोई अपमान नहीं किया गया है. राहुल गांधी तो पहले भी गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी को लेकर भारत में भी वक्तव्य दे चुके हैं''. उन्होंने कहा कि ''पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भी केंद्र की तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस पर भी विदेशों में जाकर वक्तव्य दिया है, तब भाजपाई कुछ क्यों नहीं बोले''.

Also Read: दिग्विजय सिंह और हिंदू राष्ट्र से जुड़ी खबरों को यहां पढ़ें

प्रदेश में 12 से बढ़कर 30 हजार हुईं शराब दुकानें: दिग्विजय सिंह ने शराबबंदी और बेरोजगारों को लेकर कहा कि ''उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी की पहल कर रही हैं, पहले प्रदेश में 12 हजार शराब की दुकानें हुआ करती थीं, जो अब बढ़कर 30 हजार से अधिक हो गई हैं. इतना ही नहीं बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है, उनसे 430 सौ करोड़ रुपए फीस ले ली गई है, जबकि परीक्षाओं का उचित इंतजाम नहीं किया गया. कई बार परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में भाजपा बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है''.

कांग्रेस के पास अच्छे और मजबूत उम्मीदवार: शिवपुरी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि ''जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी है. यशोधरा राजे सिंधिया से भी लोग नाराज हैं, ऐसे में कांग्रेस के पास अच्छे और मजबूत उम्मीदवार हैं, आने वाले विधानसभा चुनावों में उतारेंगे''. उन्होंने कहा कि ''विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी और बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी''.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

शिवपुरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शुक्रवार को शिवपुरी दौरे पर रहे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ''भाजपा गौतम अडानी और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर बात करने की बजाय, हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है (Digvijay Singh Statement on Demanding Hindu Rashtra). बेरोजगारों के साथ छलावा हो रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है और भाजपा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर सब मुद्दों से अपना ध्यान भटका रही है''. उन्होंने भाजपा नेताओं पर और बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिपड़ी करते हुए कहा कि ''भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को सार्थक नहीं किया जा सकता है. ऐसे में भाजपा नेता और मंत्री सब इस्तीफा दें, क्योंकि उन्होंने भी भारत के संविधान की शपथ ली है. यदि भारत के संविधान में विश्वास नहीं है तो इन्हें इस्तीफा देना चाहिए''.

भारत एक लोकतांत्रिक देश: दिग्विजय सिंह शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे. उनका जमकर स्वागत हुआ. दिग्विजय सिंह ने बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''कथा में जाने वाले लोगों को भी पूछना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां भारतीय संविधान लागू है. ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे घोषित किया जा सकता है? यदि भाजपा नेता और मंत्री भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं तो उमें इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है''.

राहुल गांधी को टारगेट बना रही भाजपा: राहुल गांधी द्वारा विदेश में वक्तव्य देने को लेकर संसद में हो रहे बवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''भाजपा नेता 5 दिन से संसद नहीं चलने दे रहे हैं. वह गौतम अडानी और हिडन वर्ग की रिपोर्ट को दबाना चाहते हैं. इसलिए वह राहुल गांधी को टारगेट कर निशाना बना रहे हैं. भाजपा, राहुल गांधी का नाम लेकर मुद्दों को हवा देने में लगी हुई है, जबकि उनके द्वारा देश का कोई अपमान नहीं किया गया है. राहुल गांधी तो पहले भी गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी को लेकर भारत में भी वक्तव्य दे चुके हैं''. उन्होंने कहा कि ''पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भी केंद्र की तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस पर भी विदेशों में जाकर वक्तव्य दिया है, तब भाजपाई कुछ क्यों नहीं बोले''.

Also Read: दिग्विजय सिंह और हिंदू राष्ट्र से जुड़ी खबरों को यहां पढ़ें

प्रदेश में 12 से बढ़कर 30 हजार हुईं शराब दुकानें: दिग्विजय सिंह ने शराबबंदी और बेरोजगारों को लेकर कहा कि ''उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी की पहल कर रही हैं, पहले प्रदेश में 12 हजार शराब की दुकानें हुआ करती थीं, जो अब बढ़कर 30 हजार से अधिक हो गई हैं. इतना ही नहीं बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है, उनसे 430 सौ करोड़ रुपए फीस ले ली गई है, जबकि परीक्षाओं का उचित इंतजाम नहीं किया गया. कई बार परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में भाजपा बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है''.

कांग्रेस के पास अच्छे और मजबूत उम्मीदवार: शिवपुरी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि ''जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी है. यशोधरा राजे सिंधिया से भी लोग नाराज हैं, ऐसे में कांग्रेस के पास अच्छे और मजबूत उम्मीदवार हैं, आने वाले विधानसभा चुनावों में उतारेंगे''. उन्होंने कहा कि ''विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी और बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी''.

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.