ETV Bharat / state

शिवपुरी: 2 महीने से खराब पड़ी है Dial-100, इलाज मिलने में हो रही देरी

जिले के बैराड़ और गोवर्धन थाना क्षेत्रों में डायल-100 पिछले दो महीने से ज्यादा समय से खराब है. इस कारण इन थाना क्षेत्रों में घटना, दुर्घटना, अपराध या विवाद होने पर पुलिस की सहायता नहीं मिल पा रही है.

dial 100 is in bad condition for more than two months
दो महीने से ज्यादा समय से खराब है Dial 100
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:07 PM IST

शिवपुरी। आम जनता को मुश्किल के वक्त में मदद मुहैया वाली मध्यप्रदेश पुलिस की '100 लगाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा इन दिनों पुरानी हो चुकी गाड़ियों के कारण चरमरा गई है. जिले के बैराड़ और गोवर्धन थाना क्षेत्रों में डायल-100(dial100) एफआरवी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से खराब है. इस कारण संबंधित थाना क्षेत्रों में घटना, दुर्घटना, अपराध या विवाद होने पर तत्काल पुलिस की सहायता नहीं मिल पा रही है.


25 किमी दूर पोहरी और सुभाषपुरा से इवेंट कवर करने आती है डायल हंड्रेड

किसी भी तरह के विवाद, दुर्घटना या अन्य अपराध के मामले में लोगों को तत्काल पुलिस सहायता के मिल सके. इस उद्देश्य से डायल-100 योजना संचालित है. सेवा देने वाली गाड़ियों के उचित रख-रखाव और समय पर सुधार कार्य नहीं होने के कारण जिले के दो थाना क्षेत्रों को कवर करने वाली डायल 100 एफआरवी दो महीने से ज्यादा समय से खराब पड़ी है.

दो महीने से ज्यादा खराब है गाड़िया

डायल 100 को बैराड़ में इसलिए तैनात किया गया था. क्योंकि बैराड़ और गोवर्धन थाने के अंतर्गत करीब 35 किलोमीटर का स्टेट हाइवे पड़ता है. इसमें आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.साथ ही दोनों थाना क्षेत्र अंतर्गत 35 से 40 गांव जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. वहां भी आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. बैराड़ और गोवर्धन थाना क्षेत्र में इन दिनों विवाद, दुर्घटना या अन्य अपराध के मामलों में मिले इवेंट को कवर करने के लिए डायल 100 एफआरवी को बैराड़ से 25 किलोमीटर दूर पोहरी या सुभाषपुरा से आना पड़ता है.इसके चलते शासन का डीजल भी अधिक जलता है और पीड़ित को समय पर तत्काल मदद मिलने में भी मुश्किलें आ रही हैं.

शिवपुरी। आम जनता को मुश्किल के वक्त में मदद मुहैया वाली मध्यप्रदेश पुलिस की '100 लगाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा इन दिनों पुरानी हो चुकी गाड़ियों के कारण चरमरा गई है. जिले के बैराड़ और गोवर्धन थाना क्षेत्रों में डायल-100(dial100) एफआरवी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से खराब है. इस कारण संबंधित थाना क्षेत्रों में घटना, दुर्घटना, अपराध या विवाद होने पर तत्काल पुलिस की सहायता नहीं मिल पा रही है.


25 किमी दूर पोहरी और सुभाषपुरा से इवेंट कवर करने आती है डायल हंड्रेड

किसी भी तरह के विवाद, दुर्घटना या अन्य अपराध के मामले में लोगों को तत्काल पुलिस सहायता के मिल सके. इस उद्देश्य से डायल-100 योजना संचालित है. सेवा देने वाली गाड़ियों के उचित रख-रखाव और समय पर सुधार कार्य नहीं होने के कारण जिले के दो थाना क्षेत्रों को कवर करने वाली डायल 100 एफआरवी दो महीने से ज्यादा समय से खराब पड़ी है.

दो महीने से ज्यादा खराब है गाड़िया

डायल 100 को बैराड़ में इसलिए तैनात किया गया था. क्योंकि बैराड़ और गोवर्धन थाने के अंतर्गत करीब 35 किलोमीटर का स्टेट हाइवे पड़ता है. इसमें आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.साथ ही दोनों थाना क्षेत्र अंतर्गत 35 से 40 गांव जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. वहां भी आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. बैराड़ और गोवर्धन थाना क्षेत्र में इन दिनों विवाद, दुर्घटना या अन्य अपराध के मामलों में मिले इवेंट को कवर करने के लिए डायल 100 एफआरवी को बैराड़ से 25 किलोमीटर दूर पोहरी या सुभाषपुरा से आना पड़ता है.इसके चलते शासन का डीजल भी अधिक जलता है और पीड़ित को समय पर तत्काल मदद मिलने में भी मुश्किलें आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.