शिवपुरी। जिले के करैरा नगर की समाजसेवी महिला धनवंती बेदोरिया को महिला कांग्रेस पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी ये नियुक्ति महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदु जैन ने की है. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष धनबंती बेदोरिया ने कहा कि वह पार्टी के सभी नियमों का पालन करेंगी. साथ ही हर वर्ग की महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव, कार्यकर्ता योगेश करारे व अन्य मौजूद रहे.
धनवंती के जिला उपाध्यक्ष बनते ही सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई दी जा रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार उनकी पोस्ट डाल कर बधाई दे रहे हैं तो वहीं करैरा के भी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला है.