शिवपुरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में 30 सिंतबर यानी बुधवार को कार्यकर्ताओं ने पहली बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई. इस अवसर पर बीजेपी कार्यालय में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए कोलारस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि, स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए ग्वालियर, शिवपुरी और गुना में कई विकास कार्य कराए हैं. यहीं कारण है कि, ग्वालियर चंबल संभाग में आज भी माधवराव सिंधिया को विकास के मसीहा के रूप में याद किया जाता है. उन्होंने, रेल, नागरिक उड्डयन और मानव संसाधन विकास मंत्री रहते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहते हुए युवाओं को भी आगे बढ़ाया है. इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, बीजेपी कार्यकर्ता विजय यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता मौजूद रहे.