ETV Bharat / state

डेंजर जोन बनी पुलिया, हादसे होने की आशंका - हादसा होने की आशंका

शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग पर खबर बाबा की घाटी पर अधुरी पुलिया मौत का कारण बनी हुई है. आए दिन यहां कोई ना कोई हादसा हो रहा है. सीधी में हुए हादसे के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है.

Khabar Baba's Valley Bridge
खबर बाबा की घाटी पुलिया
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:25 AM IST

शिवपुरी। प्रशासन की लापरवाही से सीधी जिले में बस नहर में गिर गई. नहर में गिरने से बस में सवार 58 लोगों में से 42 लोगों की जान चली गई. जिस तरह से सीधी में प्रशासन की घोर लापरवाही से 42 जान गई है, उसी तरह से प्रदेश के कई जिलों में सीधी जैसे हादसा होने की आशंका बनी हुई है. शिवपुरी से कुछ किलोमीटर दूर शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग पर खबर बाबा की घाटी पर अधुरी पुलिया मौत का कारण बनी हुई है. आए दिन यहां कोई ना कोई हादसा हो रहा है.

डेंजर जोन बनी पुलिया

सीधी बस हादसे में 47 की मौत, मंत्रियों-दिग्गजों ने जताया दुख

  • सकरी है पुलिया

ऐसा नहीं है कि यह जानकारी से संबंधित विभाग आमला वाकिफ ना हो. फिर भी पुलिया के मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया. सबसे ज्यादा हादसे इस पुलिया पर रात के समय होते हैं. हादसे का कारण पुलिया के सकरी होना भी है. इस साल लगभग दो दर्जन से ज्यादा हादसे इस घाटी क्षेत्र में घटित हो चुके हैं. कई लोग मौत गवा चुके हैं. लोगों का कहना है कि पुलिया की चौड़ाई बढ़ा कर इसका मरम्मत कराई जाए.

शिवपुरी। प्रशासन की लापरवाही से सीधी जिले में बस नहर में गिर गई. नहर में गिरने से बस में सवार 58 लोगों में से 42 लोगों की जान चली गई. जिस तरह से सीधी में प्रशासन की घोर लापरवाही से 42 जान गई है, उसी तरह से प्रदेश के कई जिलों में सीधी जैसे हादसा होने की आशंका बनी हुई है. शिवपुरी से कुछ किलोमीटर दूर शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग पर खबर बाबा की घाटी पर अधुरी पुलिया मौत का कारण बनी हुई है. आए दिन यहां कोई ना कोई हादसा हो रहा है.

डेंजर जोन बनी पुलिया

सीधी बस हादसे में 47 की मौत, मंत्रियों-दिग्गजों ने जताया दुख

  • सकरी है पुलिया

ऐसा नहीं है कि यह जानकारी से संबंधित विभाग आमला वाकिफ ना हो. फिर भी पुलिया के मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया. सबसे ज्यादा हादसे इस पुलिया पर रात के समय होते हैं. हादसे का कारण पुलिया के सकरी होना भी है. इस साल लगभग दो दर्जन से ज्यादा हादसे इस घाटी क्षेत्र में घटित हो चुके हैं. कई लोग मौत गवा चुके हैं. लोगों का कहना है कि पुलिया की चौड़ाई बढ़ा कर इसका मरम्मत कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.