शिवपुरी। जिले के करैरा में बिजली विभाग की लापरवाही किसी दिन कोई बड़ा हादसा करवा सकती है. यहां एक 11 केवी विधुत लाइन का खंभा पिछले कई 10 दिनों से टूटा हुआ है. लेकिन बिजली विभाग टूटे हुए खंभे को बदल नहीं रहा. इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों का आवेदन लेने से भी इंकार कर दिया है. वहीं अब स्थानीय लोगों को बस इसी बात का डर सता रहा है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए.
दरअसल. करैरा के चांद दरबाजे से फॉरेस्ट ऑफिस जाने वाले रास्ते में हनुमान मंदिर के सामने से 11 केवी की विधुत लाइन निकली है. कुछ दिनों पहले यहां एक प्लाट की सफाई करने के दौरान जेसीबी से बिजली लाइन के दो खंबे टूट गए और केवल पतले तारो के सहारे यह खब्बे टिका है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.