शिवपुरी। एक तरफ शिवपुरी प्रशासन कोरोना से जंग लड़ने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है, वही दूसरी तरफ शिवपुरी नगर पालिका घोटाले पर घोटाले करने का आरोप लग रहा है. यहां लुधावली क्षेत्र मे बनीं गौशाला में लगातार गाय मर रही हैं. इसका मुआयना करने के लिए जब कुछ पत्रकारों ने यहां का दौरा किया तो देखा की पानी की टंकियों में पानी नहीं भूसा भरा हुआ है, यहां रह रही गायों की हालत खराब है, यहां इनकी देखरेख के लिए कोई नहीं है.
लोगों ने आरोप लगाया की गौशाला से गायों को बेचा जा रहा है. जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है. इस के अलावा कुछ दिनों पहले ही नगर पालिका के वाहन से भूसा बेचने का मामला भी सामने आया था. इसके बाद भी जिम्मेदार इसकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.
बता दें इस गौशाला के रख रखाव के लिए कलेक्टर ने 3 लाख की राशि आवंटित की थी, लेकिन इस राशि का उपयोग कहां किया गया या किया जा रहा है, इसका कोई हिसाब किताब नहीं है. बात जब नगर पालिका सीएमओ के संज्ञान मे लायी गयी तो उन्होंने भी इसे सिरे से नकार दिया और कहा की जांच की जाएगी अगर कुछ सामने आता है तो कार्रवाई होगी.