शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर परिषद में कोरोना पॉजिटिव निकले 6 झोलाछाप डॉक्टरों को रविवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. इन सभी झोलाछाप डॉक्टरों को बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा ने नगर के धौरिया रोड पर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है.
दरअसल, शनिवार को गाइडलाइंस का पालन नहीं किए जाने की शिकायत मिलने पर पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच करने के लिए भेजा था. टीम ने प्राइवेट क्लीनिक संचालित कर रहे 18 झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर पहुंचकर जांच की गई, तो को पता चला कि ये झोलाछाप डॉक्टर न तो कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर रहे और न ही मरीजों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम जारी, दो क्लीनिक सील
झोलाछाप डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले
वहीं प्रशासन द्वारा जब इन 18 झोलाछाप डॉक्टरों का मौके पर रैपिट एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया. तो 5 झोलाछाप डॉक्टर 1 पैथोलॉजी संचालक कोरोना पॉजिटिव निकला, जो लगातार मरीजों का इलाज कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. झोलाछाप डॉक्टरों और पैथोलॉजी संचालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैराड़ नगर में हडकंप मच गया. प्रशासन ने इन सभी झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील कर महामारी अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी थी. रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकले इन सभी 6 झोलाछाप डॉक्टरों को नगर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं अब प्रशासन इन कोरोना पॉजिटिव झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने की बात कर रहा है.