ETV Bharat / state

नेता अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो इसकी निंदा होना ही चाहिए- प्रहलाद पटेल

शिवपुरी की करैरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव का प्रचार करने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल करैरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि नेताओं को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए.

cabinet minister Prahlad Patel
प्रह्लाद पटेल
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:32 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नेताओं के बयान दिनों-दिन तीखे होते जा रहे हैं. वहीं नेताओं की तीखी बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज नजर आते हैं. ऐसे में अब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नेताओं को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए.

प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव के प्रचार में करैरा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संवाद में शालीनता होनी चाहिए, खासतौर पर CM जैसे पदों पर रहने वाले लोग यदि इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो इसकी निंदा तो होना ही चाहिए. मंत्री पटेल ने यह बात करैरा के सिरसौद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो गलती की है लोकतंत्र के लिए इसमें सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- एवरेस्टर भावना की एक और उपलब्धि, अब बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंत्री पटेल ने कहा कि करैरा सीट जीतने के साथ ही बीजेपी को इस उपचुनाव में जनमत मिलने का दावा भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर लोग दलबदल करते थे लेकिन विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ते थे. इस बार पद भी छोड़ा है. ये लोकतंत्र के लिए बेहतर संकेत है. चुनाव में विकास और स्थानीय मुद्दे गायब होने के सवाल पर उनका कहना है कि यह कांग्रेस का डायवर्सन है क्योंकि कांग्रेस के पास मुद्दे हैं ही नहीं. कमलनाथ पर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा विश्वासघात करने का आरोप भी लगाया.

शिवपुरी। प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नेताओं के बयान दिनों-दिन तीखे होते जा रहे हैं. वहीं नेताओं की तीखी बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज नजर आते हैं. ऐसे में अब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नेताओं को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए.

प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव के प्रचार में करैरा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संवाद में शालीनता होनी चाहिए, खासतौर पर CM जैसे पदों पर रहने वाले लोग यदि इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो इसकी निंदा तो होना ही चाहिए. मंत्री पटेल ने यह बात करैरा के सिरसौद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो गलती की है लोकतंत्र के लिए इसमें सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- एवरेस्टर भावना की एक और उपलब्धि, अब बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंत्री पटेल ने कहा कि करैरा सीट जीतने के साथ ही बीजेपी को इस उपचुनाव में जनमत मिलने का दावा भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर लोग दलबदल करते थे लेकिन विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ते थे. इस बार पद भी छोड़ा है. ये लोकतंत्र के लिए बेहतर संकेत है. चुनाव में विकास और स्थानीय मुद्दे गायब होने के सवाल पर उनका कहना है कि यह कांग्रेस का डायवर्सन है क्योंकि कांग्रेस के पास मुद्दे हैं ही नहीं. कमलनाथ पर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा विश्वासघात करने का आरोप भी लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.