शिवपुरी। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस भी लगातार रैलियां कर रही है. शिवपुरी जिले के रन्नौद में रैली करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनता ने उपचुनाव में बीजेपी का हराने का मन बना लिया है.
रन्नौद में दिग्विजय सिंह की रैली मंदिर ग्राउंड में हुई. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कर दिग्विजय सिंह और उनके समर्थकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इस पर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है. वो यहां कोई रैली करने नहीं आए थे.
दिग्विजय सिंह ने साधा सिंधिया पर निशाना
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे दुश्मनों की गोद में बैठ गए. जिस बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव हराया, आज वे उन्हीं से जाकर मिल गए हैं. उन्होंने एक चुनी हुई सरकार को गिराई है. जिसका जवाब बीजेपी को जनता आने वाले चुनाव में देगी.