शिवपुरी। खनियाधाना रेडी चौराहा स्थित पड़रिया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी का फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पिछोर बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कद्दावर नेता प्रीतम सिंह लोधी कुछ लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के पड़ताल करने पर पता चला कि पीड़ित अच्छे लाल लोधी निवासी सापाई रेडी चौराहा बीजेपी कार्यकर्ता है, उसका शैलेश गिरी से पुराना विवाद है, इसी बात को लेकर उसने प्रीतम सिंह से शिकायत की थी, जिससे उसका विवाद था, वह भी बीजेपी का ही कार्यकर्ता है, जब प्रीतम सिंह के पास मामला पहुंचा तो उन्होंने दोनों को एक-दो थप्पड़ लगाकर समझा दिया कि आगे से विवाद मत करना.
गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के 400 वर्ष पूरे! तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज-महाराज
प्रीतम सिंह के बारे में भला-बुरा लिखना गलत
कुछ कांग्रेसी उसी वीडियो को वायरल कर वेबवजह मामले को तूल दे रहे हैं, पीड़ित अच्छेलाल ने बताया कि जो भी लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं और उसके समाज के बारे में भला-बुरा लिखने के साथ ही प्रीतम सिंह को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. प्रीतम सिंह की गिनती जिले के बड़े बीजेपी नेताओं में होती है, वह पिछली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस के केपी सिंह के हाथों मात खानी पड़ी थी.
ये हमारा घरेलू मसला है: प्रीतम सिंह
वहीं प्रीतम सिंह लोधी ने साफ किया है कि दोनों हमारे बच्चे जैसे हैं, हमने तो उन्हें दो थप्पड़ लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया, क्या कोई अपने बच्चों को डांटता या मारता नहीं है, अब बेवजह कांग्रेस के लोग इस वीडियो को तूल दे रहे हैं, ये हमारा आपसी मामला है, दोनों ही बीजेपी कार्यकर्ता हैं और दोनों हमारे बच्चे जैसे हैं.
वीडियो के बहाने लिख रहे अनर्गल बातें
प्रीतम सिंह के समर्थक हरिभान सिंह लोधी ने कहा कि जो भी लोग इस वीडियो को वायरल कर प्रीतम सिंह की छवि खराब कर रहे हैं, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. वीडियो में ऐसा कोई विवाद नहीं है, पर उसी वीडियो के बहाने कुछ लोग उनके समाज के बारे में अनर्गल बातें लिख रहे हैं.
अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई?
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलावा पुलिस भी न जाने के किसकी अनुमति का इंतजार कर रही है, अभी तक प्रीतम सिंह लोधी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई.