शिवपुरी। राम भक्त हनुमान के यूं तो अनगिनत मंदिर हैं, पर कुछ मंदिरों का धार्मिक महत्व अधिक है, शिवपुरी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्तिथ श्री बांकड़े हनुमान मंदिर है. इस मंदिर को एक सिद्ध स्थान माना जाता है, जहां आने वालों के सभी काम सफल हो जाते हैं.
श्रद्धालु यहां बड़ी श्रद्धा से आते हैं और यहां आने से उनके सारे बिगड़े काम भी बन जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां श्रद्धालुओं का आना कम हो गया है, जिसको देखते हुए मंदिर के पंडित अकेले ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. लॉकडाउन में मंदिरों में सन्नाटा पसरा है, घंटे-आरती की आवाज सुनाई नहीं पड़ती है.
श्री बांकड़े हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति बेहद आकर्षक और बड़ी है. राम भक्त हनुमान यहां जागृत अवस्था में विराजमान हैं. मंदिर में हर समय सुंदरकांड की गूंज सुनाई पड़ती है. हनुमान अष्टमी और मंगलवार को यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. श्रद्धालु अपनी मन्नत पूर्ण हो जाने पर चोला भी चढ़ाते हैं.