शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सुराज अभियान के तहत शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम ने महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों (women self-help groups) को लाभांवित किया गया. इस दौरान समूहों को क्रेडिट लिंकेज के तहत ढाई सौ करोड़ रुपए का बैंक ऋण वितरित किया. कार्यक्रम में सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की 2 लाख 27 हजार 687 महिलाओं को 22 करोड़ 77 लाख रुपये का आहार भत्ता और बाढ़ पीड़ितों को 163 करोड़ 28 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की गई.
स्व-सहायता समूह की बहनें बनाएगी पोषण आहार
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं और आमजन को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि "महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजना चला रही है.पहले पोषण आहार एमपी एग्रो द्वारा बनाया जाता है जो लगभग 800 करोड़ रुपए में बनता था इसमें कमीशनबाजी चलती थी, लेकिन अब ये पोषण आहर हमारी स्व-सहायता समूह की बहनें बनाएगी."
महिला स्व-सहायता समूह चला रहे हैं कारखाने
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मध्य प्रदेश में यह पहली बार होगा कि अब कारखाना भी महिलाएं चलाएगी. हमारी स्वसहायता समूह की महिलाएं जैकेट से लेकर शैंपू, टमाटर कैचअप, साबुन, तेल, पोषण आहार सहित अनेकों चीजें बना रही है. आप बाजार से सामान खरीदकर लाओगे उसकी शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन स्वसहायता समूह में बना सामान एक दम शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का है जिसकी गारंटी वह स्वयं लेते हैं."
कांग्रेस ने योजनाओं पर रोक लगाई तो सिंधिया बीजेपी में आ गए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "जब कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने अपनी कमाई के चक्कर में सारी योजनाओं पर रोक लगा दी, जब मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह सब देखा, तो उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और वह भाजपा में आ गए. अब हम सब साथ मिलकर प्रदेश को एक नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे."
राष्ट्रगान पर बीजेपी सांसद के खड़े नहीं होने पर विवाद, वीडियो हुआ वायरल
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की. सिंधिया ने कहा कि ये दिन शिवपुरी के लिए एतिहासिक दिन है और सरकार महिलाशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद केपी यादव, श्योपुर विधायक भी शामिल हुए.