ग्वालियर/ शिवपुरी। इस समय पूरा देश अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की धारा से ग्वालियर शहर को जोड़ने के लिए स्कूली बच्चों ने हार्ट ऑफ सिटी महाराज बाड़ा से फूलबाग चौराहे तक 1111 मीटर लंबे राष्ट्रध्वज को लेकर 1500 बच्चों के साथ यात्रा निकाली. ये यात्रा शहर के अलग-अलग हिस्सों से निकली. जिसमें बीएसएफ, पुलिस, एसएएफ बैंड ने राष्ट्रधुन बजाई. इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत के साथ आकर्षण केंद्र भी रहा है. प्रशासन के मुताबिक 1,111 मीटर लंबे राष्ट्रध्वज का वजन लगभग सौ किलो है. जिसे सूरत से तैयार कराया गया है. चार लाख रुपये की लागत इसमें आई है. कहा जा रहा है कि ये तिरंगा यात्रा अपने आप में एक वर्ल्ड रिकोर्ड है.
बदरवास में स्कूली बच्चों ने शानदार आकृति बनाई : शिवपुरी जिले के लोग भी देशभक्ति के रंग में भी रंगे नजर आ रहे हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. 15 अगस्त की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रोजाना जिले के क्षेत्रों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं. तिरंगा यात्राओं में बच्चे, बुजुर्ग, जवान देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. शिवपुरी जिले के बदरवास में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास के विधार्थियों ने हर घर तिरंगा अभियान में योगदान देने के लिए आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर शानदार आकृति बनाई.
तीन गोलों के बीच 75 लिखा और तिरंगा फहराया : इस आकृति को बनाने में स्कूल के लगभग 300 विधार्थियों ने एकजुट होकर तीन गोलों के बीच 75 लिखकर तिरंगा लहराया. इस मौके पर बच्चों में उत्साह देखा गया. इस दृश्य को स्कूल प्रबंधन द्वारा ड्रोन कैमरे से शूट करवाया गया. इस दृश्य को जिसने भी देखा उनका मन मोहित हो गया. स्कूली बच्चों की काफी सराहना की गई है. बच्चों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन की पालकों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की. इस अवसर पर बीटी स्कूल बदरवास के सभी शिक्षकों एवं संचालक घनश्याम शर्मा ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. बता दें कि शिवपुरी जिले में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन से लेकर समाजसेवी, पुलिस, फोर्स से लेकर कई सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं.