शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलनों में शामिल होंगे. मध्यप्रदेश पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से किसानों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया जिले के दौरे पर आ रहे हैं.
सहकारिता मंत्री बनने के बाद पहली बार पोहरी और करैरा आ रहे अरविंद भदौरिया के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली हैं. मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया 19 सितंबर शनिवार को करेरा विधानसभा में दोपहर 11:30 बजे और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 2:30 बजे कृषक संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे.