शिवपुरी। गले में सोना, हाथों में सोने के कंगन और हीरे से जड़ी घड़ी पहनने वाले महामंडलेश्वर अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज शिवपुरी पहुंचे. इस दौरान सोना पहनने वाले महामंडलेश्वर अरुणगिरी महाराज को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. यहां भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया. (arun giri maharaj famous as sone wala baba) (arun giri maharaj)
पूरे आभूषणों से लदे महामंडलेश्वर: महामंडलेश्वर अपने शरीर पर सोने से जुड़े हुए आभूषण पहने हुए थे. जिनमें सोने की माला, अंगूठी और हीरे से जड़ी घड़ी भी शामिल है. यहां महामंडलेश्वर अरुणगिरी महाराज ने एक कार्यक्रम में भाग लिया और अपने भक्तजनों को संदेश दिया. अपने भक्तों को संदेश देते हुए महामंडलेश्वर अरुणगिरि महाराज ने कहा कि, आगामी पीढ़ी को सनातन धर्म और संस्कार देने की जरूरत है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी हरियाली बढ़ाने की आवश्यकता है. (sone wala baba in shivpuri)
महामंडलेश्वर को भक्त करते हैं आभूषण गिफ्ट: अरुणगिरी महाराज ने बताया कि वह अभी तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न स्थानों पर करोड़ों पौधे लगा चुके हैं. वह अपने शरीर पर जो सोना पहने हुए हैं, उनके भक्तों द्वारा दिया गया है. वह विभिन्न स्थानों पर यज्ञ करते हैं. यज्ञ के बाद दक्षिणा दान के रूप में उनके भक्त आभूषण देते हैं. दान के रुप में जीवित. हाथी, घोड़ा और अन्य सामग्री नहीं ले सकते, क्योंकि उनके लिए हाथी घोड़ा आदि का पालन संभव नहीं. इसलिए सांकेतिक रूप से उनके भक्तगण उन्हें यह दान दे देते हैं. शिवपुरी के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में शिवपुरी के डॉ रघुवीर गौर और उनके भक्त मौजूद रहे. इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एस.के.एस चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. (shivpuri crowd gathered for baba wearing gold)