ETV Bharat / state

हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली, एंबुलेंस नहीं आने से मौत - सिरसौद थाना क्षेत्र

शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र में 4 बंदूकधारी लोगों ने 3 भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई.

armed-crook-shot-dead-young-man-death-due-to-ambulance
हथियारबंद बदमाश ने युवक को मारी गोली, एंबुलेंस नहीं आने से मौत
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:42 PM IST

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद है, इसी के चलते सेसई रोड पर 4 बंदूकधारी बदमाशों ने युवक पर गोली से हमला कर दिया. घटना के बाद घायल को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

  • 3 भाइयों पर 4 बंदूकधारियों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मृतक महेंद्र (27) अपने दो भाई धर्मेंद्र जाटव और कमल जाटव के साथ सेसई सड़क खरीदी केंद्र पर मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे. रात करीब 8:30 बजे कपराना से पहले तालाब पार करके चार बंदूकधारी बदमाश अचानक रास्ते में आ गए और बंदूक की नोक पर तीनों भाइयों को रोक लिया, चाबी छीनकर बदमाशों ने नरिया (नाले) में चलने को कहा, विरोध करने पर सभी धमकाने लगे और महेंद्र और धर्मेंद्र मदद के लिए चिल्लाने लगे, एक बदमाश ने बंदूक से महेंद्र पर गोली चला दी. हमले से जबड़े में 12 बोर बंदूक की गोली लगने से जख्मी हो गया, इसके बाद बदमाश तालाब की तरफ भाग गए, घायल बड़े भाई काे अस्पताल ले जाने के लिए धर्मेंद्र ने डायल 108 पर कॉल किया. लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, घटना की सूचना गांव के चौकीदार नवलसिंह परिहार ने पुलिस थाने में दी, इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घटना के बाद खुद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे.

108 के ऑपरेटर ने नहीं भेजी एंबुलेंस

डायल 108 पर कॉल करके धर्मेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने हमारे भाई को गोली मार दी है, तुरंत अस्पताल ले जाना है, कॉल सेंटर ऑपरेटर ने कहा कि यह पुलिस केस है, पहले पुलिस थाने पर जाकर शिकायत करो, तब एंबुलेंस भेजेंगे, वहीं धर्मेंद्र ने कहा कि पुलिस थाने जाएंगे, तब तक हमारा भाई मर जाएगा, हमारे भाई की जान खतरे में है. लेकिन 108 ऑपरेटर ने एंबुलेंस नहीं भेजी.

किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश

  • राजस्थान में काम करते थे 3 भाई, कोरोना कर्फ्यू में घर आए थे

कमल ने बताया कि हम तीनों भाई राजस्थान के जालौर में ग्रेनाइट का काम करते हैं. कोरोना कर्फ्यू की वजह से गांव सेगाड़ा लौट आए थे घर पर खाली बैठने की जगह खरीदी केंद्र पर काम करने लगे थे और हर दिन बाइक से अप-डाउन करते थे. लेकिन मंगलवार को शाम 5 बजे की जगह गोदाम पर ज्यादा देर हो गई, लौटते वक्त बदमाश मिल गए और यह घटना हो गई.

  • साइबर सेल की ली जा रही मदद

मृतक के भाइयों का कहना है कि उन्होंने 108 पर कॉल किया था लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, लूटपाट जैसी चीज नहीं हुई है. बदमाश कौन हैं और कहां के हैं, यह पता नहीं चल पाया, बदमाशों की खोजबीन के लिए सर्चिंग की जा रही है साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद है, इसी के चलते सेसई रोड पर 4 बंदूकधारी बदमाशों ने युवक पर गोली से हमला कर दिया. घटना के बाद घायल को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

  • 3 भाइयों पर 4 बंदूकधारियों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मृतक महेंद्र (27) अपने दो भाई धर्मेंद्र जाटव और कमल जाटव के साथ सेसई सड़क खरीदी केंद्र पर मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे. रात करीब 8:30 बजे कपराना से पहले तालाब पार करके चार बंदूकधारी बदमाश अचानक रास्ते में आ गए और बंदूक की नोक पर तीनों भाइयों को रोक लिया, चाबी छीनकर बदमाशों ने नरिया (नाले) में चलने को कहा, विरोध करने पर सभी धमकाने लगे और महेंद्र और धर्मेंद्र मदद के लिए चिल्लाने लगे, एक बदमाश ने बंदूक से महेंद्र पर गोली चला दी. हमले से जबड़े में 12 बोर बंदूक की गोली लगने से जख्मी हो गया, इसके बाद बदमाश तालाब की तरफ भाग गए, घायल बड़े भाई काे अस्पताल ले जाने के लिए धर्मेंद्र ने डायल 108 पर कॉल किया. लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, घटना की सूचना गांव के चौकीदार नवलसिंह परिहार ने पुलिस थाने में दी, इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घटना के बाद खुद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे.

108 के ऑपरेटर ने नहीं भेजी एंबुलेंस

डायल 108 पर कॉल करके धर्मेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने हमारे भाई को गोली मार दी है, तुरंत अस्पताल ले जाना है, कॉल सेंटर ऑपरेटर ने कहा कि यह पुलिस केस है, पहले पुलिस थाने पर जाकर शिकायत करो, तब एंबुलेंस भेजेंगे, वहीं धर्मेंद्र ने कहा कि पुलिस थाने जाएंगे, तब तक हमारा भाई मर जाएगा, हमारे भाई की जान खतरे में है. लेकिन 108 ऑपरेटर ने एंबुलेंस नहीं भेजी.

किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश

  • राजस्थान में काम करते थे 3 भाई, कोरोना कर्फ्यू में घर आए थे

कमल ने बताया कि हम तीनों भाई राजस्थान के जालौर में ग्रेनाइट का काम करते हैं. कोरोना कर्फ्यू की वजह से गांव सेगाड़ा लौट आए थे घर पर खाली बैठने की जगह खरीदी केंद्र पर काम करने लगे थे और हर दिन बाइक से अप-डाउन करते थे. लेकिन मंगलवार को शाम 5 बजे की जगह गोदाम पर ज्यादा देर हो गई, लौटते वक्त बदमाश मिल गए और यह घटना हो गई.

  • साइबर सेल की ली जा रही मदद

मृतक के भाइयों का कहना है कि उन्होंने 108 पर कॉल किया था लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, लूटपाट जैसी चीज नहीं हुई है. बदमाश कौन हैं और कहां के हैं, यह पता नहीं चल पाया, बदमाशों की खोजबीन के लिए सर्चिंग की जा रही है साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.