शिवपुरी। कोलारस में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने ज्योतिरादित्य सिंधिया नाम लेकर पुलिस को जमीन के मामले में मदद करने के लिए फोन किया था. फोन करके आरोपी युवक ने कहा कि महराज नाराज हैं, जल्द ही जमीन का मामला निपटा दो. एसडीओपी को मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की थी.
पुलिस की जांच में फोन लगाने वाला युवक कूडा जागीर का धनंजय शर्मा निकला. जो सेवादल कांग्रेस का पूर्व में जिलाध्यक्ष रह चुका है. पुलिस ने आरोपी युवक धनंजय शर्मा को पकड़ लिया है और इस मामले में इस मामले में युवक सहित दो अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. कोलारस टीआई संजय मिश्रा ने बताया कि कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को युवक धनंजय शर्मा ने जयविलास पैलेस से होना बताकर एक जमीन संबंधी मामला निपटाने में सहयोग की बात कही थी.
एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को मामला संदिग्ध लगने पर एसडीओपी ने पूरी बात पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को बताई, जिस पर एसपी ने मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय और उनके अधीनस्थ स्टाफ से बात कि तो इस तरह से किसी भी प्रकार के फोन करने से इंकार किया गया, इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो यह एक कारीगर का निकला जिसे धनंजय शर्मा कूडा जागीर ने उपयोग किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.