शिवपुरी। जिले के एक निजी अस्पताल में 10 दिनों तक भर्ती रहने के बाद कमला गंज निवासी नीलू चौहान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. मृतक नीलू चौहान के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके 3 बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक, नीलू की मौत के बाद निजी अस्पताल ने उनके इलाज करने को लेकर 1लाख 10 हजार का बिल भेजा है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर महिला
दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नीलू एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी. 10 दिन निजी अस्पताल में इलाज के बाद जब उनकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इस दौरान नीलू की रास्ते में ही एंबुलेंस में मौत हो गई.
भोपाल में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
- मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा
मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल शर्मा ने कहा, "यह मामला मेरे संज्ञान में है और मैंने इस मामले पर निजी अस्पताल को नोटिस भी थमाया है." उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब भी आ चुका है, लेकिन वह व्यस्त होने के कारण मामले को देख नहीं पाए हैं, अगर निजी अस्पताल द्वारा लापरवाही की गई होगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.