शिवपुरी। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शुक्रवार शाम से गुरुवार सुबह 6 बजे का प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. इससे पहले शिवपुरी में 60 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद अब 5 दिन का कर्फ्यू फिर लगाया गया है. शिवपुरी में लगातार 2 दिन से कोरोना ने 200 से ज्यादा मामले आ रहे हैं. कोरोना के आंकड़ों में कमी लाने के लिए यह कर्फ्यू लगाया गया है.
कर्फ्यू से पहले शहर के माधव चौक पर प्रशासन भारी संख्या में मौजूद रहा, प्रशासन के द्वारा बार-बार लोगों को बताया जा रहा है. कि दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घर चले जाएं और बिना कारण के घर से ना निकले, प्रशासन ने सायरन बजाकर सभी को घर जाने के लिए एक संदेश दिया. और जो लोग बिना मास्क के घूमते मिले, उनका चालान भी किया गया. वहीं कर्फ्यू लगने के पहले बाजार में काफी भीड़ भी देखने को मिली.
लॉकडाउन 3.0 : राहत मिलते ही बाजारों में उमड़े लोग, भूले कोरोना का खौफ
कर्फ्यू लगने के बाद अब दुकानें बंद हो गई. वहीं कर्फ्यू के दौरान वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी किए हैं. कि प्रत्येक दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए और अगर रेट लिस्ट के अधिक मूल्य वसूला जाएगा. तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.