शिवपुरी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें शिवपुरी के छात्रों ने भी बाजी मारी है. कई छात्र प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. कक्षा 12वीं में कुलदीप धाड़क ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है.
कक्षा 10वीं के छात्र अर्जुन कुशवाह प्रदेश में चौथे स्थान पर रहे, जबकि प्रेरणा प्रजापति ने 6वां स्थान हासिल किया है. तीनों छात्रों के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की, जो अब रंग लाई है. कुलदीप धाड़क को 500 में से 483 अंक मिले, जबकि अर्जुन ने 495 अंक हासिल किये, वहीं प्रेरणा 493 अंक प्राप्त करने में सफल रहीं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में तीनों छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. कुलदीप धाड़क सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं. अर्जुन कलेक्टर, जबकि प्रेरणा प्रजापति ने डॉक्टर बनने की इच्छा जतायी है.