शिवपुरी। जिले में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई. अब तक जिले में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. मुंबई से लौटी युवती के संक्रमित मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में उसे आइसोलेट नहीं किया और रामबाग कॉलोनी स्थित उसके घर में ही क्वॉरेंटाइन करा दिया है. इससे शहर के पॉश इलाके रामबाग कॉलोनी के लोगों में दहशत है.
इससे पहले संक्रमित मिले सभी 10 मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया था. मामले में सीएमएचओ डॉ. ए एल शर्मा का कहना है कि प्रोटोकॉल के तहत ही युवती को होम क्वॉरेंटाइन कराया है. घर में ही उसका इलाज करेंगे. मुंबई से 24 मई की रात शिवपुरी लौटी युवती का 28 मई को सैंपल कराया गया. जिसकी 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वहीं मिहावरा गांव से दस लड़के अहमदाबाद गए थे. जहां वो कपड़ा फैक्ट्री में कपड़े रंगने का काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से तीन महीने से गुजरात में फंसे थे. बस में ढाई हजार प्रति सवारी किराया देकर वो शिवपुरी तक आए. जिसके बाद नरवर के मिहावरा गांव का मजदूर युवक 20 मई को कोरोना संक्रमित निकला था. बता दें जिले में एक ही गांव से दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.