शिवपुरी। जिले में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले 9 सितंबर को जिला अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई थी. कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर दिन एक 50 से ज्यादा लोग हर दिन पॉजिटिव मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में दर्जन के करीब कोरोना मरीजों मौत हो चुकी है.
शिवपुरी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की आज कोरोना से मौत हो गई. एक युवक और एक महिला शामिल है. दोनों ही गुना के रहने वाले हैं. जिनको शिवपुरी जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती कराया गया था. आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर केवी वर्मा ने दोनों मरीजों की मौत की पुष्टि की है.