श्योपुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में रैली निकाली गई. जिसमें उल्टा तिरंगा फहराया गया, जिसका विरोध होने पर कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल और पूर्व विधायक सत्यवान सिंह चौहान ने भरी भीड़ में माफी मांग कर इसे भूल हुई घटना बताया है.
CAA के विरोध में निकाली गई रैली में अल्पसंख्यक संगठनों के हजारों लोग कांग्रेसियों के साथ सड़क पर उतरे थे. वे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर CAA को काला कानून बता रहे थे. साथ ही इस दौरान लोगों ने इसे वापस लेने की मांग की.
ये भी पढ़ें- CAA और NRC के विरोध में कांग्रेस के साथ मुस्लिम समाज ने निकाली रैली
रैली में लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी दौरान कुछ युवक उल्टा तिरंगा हाथों में लिए दिखाई दिए, इसका विरोध होने के बाद उन तिरंगों को सीधा किया गया, लेकिन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गलत किया कांग्रेसियों ने
वहीं इस मामले में BJP जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट का कहना है कि तिरंगा भारत का स्वाभिमान है और इसको उल्टा करना तिरंगे का अपमान है. हम इसकी निंदा करते हैं. कांग्रेसियों को इसे देखना चाहिए था. तिरंगा हमारा सम्मान है, हमेशा उसे ही सीधा ही लहराना चाहिए. कांग्रेस के लोगों ने गलत किया है.