श्योपुर। जिले के रघुनाथपुर गांव में रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपनी बहन के घर आए 21 वर्षीय युवक की नागिन के डसने से मौत हो गई, जिसके बाद परिवार के लोगों ने नागिन को भी लाठियों से पीटकर मार दिया.
मेहरा बामसौली गांव का रहने वाला अतर सिंह राठौर अपनी बहन के घर रघुनाथपुर आया था, शनिवार की रात को अपने 10 साल के भांजे के साथ पलंग पर सोया हुआ था, तभी एक जहरीली नागिन ने आधी रात को उसके दाएं हाथ की उंगली के बीच में काट लिया जिसके बाद उसके परिजनों ने नागिन को लाठियों से पीटकर मार दिया. इलाज के लिए युवक को ग्वालियर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.